पर्यावरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ
दोस्तों इस पोस्ट में हम पर्यावरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है, जो IBPS, RRB, Railway, LDC, Bank, P.O., Clerk, SSC, UPSC, RPSC और किसी भी अन्य परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हो सकते है. इस पोस्ट को बनाने में सावधानी पूर्वक काफी तथ्य लिए गए है, अगर कोई और तथ्य छुट गए हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएँ
पर्यावरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ
- पृथ्वी के चारों ओर का गैसीय आवरण वायुमंडल कहलाता है
- वायुमंडलीय दाब बेरोमीटर में मापा जाता है
- वायुमंडलीय दाब का SI मात्रक बार (BAR) है
- वायु गैसों का मिश्रण है जिसमें नाइट्रोजन 78% आक्सीजन 21 प्रतिशत तथा कार्बन डाइऑक्साइड 0.03% विद्यमान रहती है
- वायुमंडल में विद्यमान अक्रिय गैस ऑर्गन है
- भारत की जलवायु उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु हैं
- वातावरण तथा जीव मंडल के बीच का संबंध पारिस्थितिकी तंत्र कहलाता है
- वायुमंडल की सबसे निचली परत क्षोभमंडल कहलाती है.
- वायुमंडल की सबसे ऊपरी परत बहिर्मंडल कहलाती है
- क्षोभमंडल की मोटाई में वृद्धि ग्रीष्म ऋतु में होती हैं
- क्षोभमंडल में प्रति 165 मीटर ऊंचाई पर जाने पर तापमान 1 डिग्री सेंटीग्रेड घटता है तथा 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जाने पर 654 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान घटता है
- मौसमी सम्बन्धी घटनाएँ क्षोभ मंडल में होती है
- उल्का से संबंधित जितनी भी घटनाएं होती है वह मध्य मंडल में होती हैं
- वायुयान समताप मंडल में उड़ान भरते हैं
- रेडियो तथा संचार संबंधी गतिविधियाँ आयन मंडल में होती हैं
- co2 CFC CH4 NO2 ग्रीन हाउस गैसे है
- वायुमंडल में जल की उपस्थिति आर्द्रता कहलाती है
- वायुमंडल की आर्द्रता हाइग्रोमीटर द्वारा मापी जाती है
- भूमंडल के 71 प्रतिशत भाग पर जल है
- वायुमंडल में जलवाष्प की मात्रा 0 से 4% तक होती है
- जीवमंडल पर ऊर्जा का मूल स्रोत सूर्य है
- पृथ्वी पर सौर विकिरण का 51% भाग पहुंचता है
- संवहनी वर्षा विषुवतीय क्षेत्र में होती हैं
- अधिकतम वर्षा विषुवतीय क्षेत्रों में होती है
- पछुआ हवाओं के कारण चक्रवाती वर्षा होती है
- न्यूनतम वर्षा ध्रुवी क्षेत्रों में होती है
- पछुआ पवनो को गरजता चालीसा भी कहा जाता है
- फेरल का नियम पवनों की दिशा से संबंधित है
- महासागरों की औसत गहराई 4000 मीटर है
- समुद्री जल की औसत लवणता 35% होती है
- समुद्री जल में सोडियम क्लोराइड पाया जाता है
- सर्वाधिक लवणता वॉन झील में पाई जाती है जो तुर्की में है इसकी लवणता 330 प्रतिशत है
- जल राशि का स्वच्छ जल 2.5 प्रतिशत ही है
- ग्रेनाइट, डोलेराइट और बेसाल्ट ये सभी आग्नेय चट्टाने हैं
- शैल, चूना पत्थर, कंग्लोमरेट और कोयला अवसादी चट्टानें है जिन्हें सेंडीमेंट्रि रॉक भी कहा जाता है
- नाईस, स्लेट और संगमरमर रुपांतरित या कायांतरित चट्टान है
- पृथ्वी के ताप को बनाए रखने के लिए CO2 और जलवाष्प उत्तरदायी है
- सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को ओजोन परत अवशोषित कर लेती है
- ओजोन परत मापने की इकाई डोबशन
- ओज़ोन परत को नष्ट करने वाले गैस सी एफ सी गैस है
- भारत में सर्वाधिक वर्षा दक्षिण पश्चिमी मानसून से होती है
- मौसम सबसे पहले केरल राज्य में जून के प्रथम सप्ताह में 1 से 5 जून तक आ जाता है
- जाड़े के दिनों में वर्षा तमिलनाडु के तटों पर लौटते हुए मानसून से होती है
Comments