इतिहास की प्रमुख घटनाएं

दोस्तों इस पोस्ट में हम इतिहास की प्रमुख घटनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है, जो IBPS, RRB, Railway, LDC, Bank, P.O., Clerk, SSC, UPSC, RPSC और किसी भी अन्य परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हो सकते है. इस पोस्ट को बनाने में सावधानी पूर्वक काफी तथ्य लिए गए है, अगर कोई और तथ्य छुट गए हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएँ

इतिहास की प्रमुख घटनाएं


  1. भारत में आर्यों का आगमन 1500 ई. पू. हुआ था
  2. महावीर का जन्म 540 ईस्वी पूर्व हुआ था
  3. महावीर का निर्वाण 468 ईसवी पूर्व में हुआ था
  4. गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईस्वी पूर्व में हुआ था.
  5. गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण 483 ईस्वी पूर्व में हुआ था.
  6. सिकंदर का भारत पर आक्रमण 326-325 ईस्वी पूर्व में हुआ था.
  7. अशोक द्वारा कलिंग पर विजय 261 ईस्वी पूर्व में प्राप्त की थी.
  8. विक्रम संवत का प्रारंभ 58 ईस्वी पूर्व में हुआ था.
  9. शक संवत का प्रारंभ 78 ईस्वी में हुआ था.
  10. हिजरी संवत का प्रारंभ 622 ईस्वी में हुआ था.
  11. फाह्यान की भारत यात्रा 405-11 ईस्वी में की थी.
  12. हर्षवर्धन का शासन काल 606-647 ईस्वी तक था.
  13. ह्वेनसांग की भारत यात्रा 630 ईस्वी में हुई थी.
  14. सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण 1025 ईस्वी में हुआ था.
  15. तराइन का प्रथम युद्ध 1191 ईस्वी में हुआ था.
  16. तराइन का दूसरा युद्ध 1192 ईस्वी में हुआ था.
  17. गुलाम वंश की स्थापना 1206 ईस्वी में हुई थी.
  18. वास्कोडिगामा का भारत आगमन 1498 ईस्वी में हुआ था.
  19. पानीपत का प्रथम युद्ध 1526 ईस्वी में हुआ था.
  20. पानीपत का द्वितीय युद्ध 1556 ईस्वी में हुआ था.
  21. पानीपत का तीसरा युद्ध 1761 ईस्वी में हुआ था.
  22. अकबर का राज्यारोहण 1556 ईस्वी में हुआ था.
  23. हल्दीघाटी का युद्ध 1576 ईस्वी में हुआ था.
  24. दीन ए इलाही धर्म की स्थापना 1582 ईस्वी में हुई थी.
  25. प्लासी का युद्ध 1757 ईस्वी में हुआ था.
  26. बक्सर का युद्ध 1764 ईस्वी में हुआ था.
  27. बंगाल में स्थाई बंदोबस्त 1793 ईस्वी में लागु हुआ था.
  28. बंगाल का प्रथम विभाजन 1905 ईस्वी में हुआ था.
  29. मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 ईस्वी में हुई थी.
  30. मार्ले मिंटो सुधार 1909 में आया था.
  31. प्रथम विश्वयुद्ध 1914-18 ईस्वी में हुआ था.
  32. द्वितीय विश्वयुद्ध 1939-45 तक चला था.
  33. असहयोग आंदोलन 1920-22 तक चला था.
  34. साइमन कमीशन का आगमन 1928 ईस्वी में हुआ था.
  35. दांडी मार्च नमक सत्याग्रह 1930 में हुआ था.
  36. गांधी इरविन समझौता 1931 में हुआ था.
  37. कैबिनेट मिशन का भारत आगमन 1946 में हुआ था.
  38. महात्मा गांधी की हत्या 1948 में हुई थी.
  39. चीन पर भारत का आक्रमण 1962 में हुआ था.
  40. भारत-पाक युद्ध 1965 में हुआ था.
  41. ताशकंद समझौता 1966 में हुआ था.
  42. तालीकोटा का युद्ध 1565 में हुआ था.
  43. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध 1767-69 में हुआ था.
  44. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध 1780-84 में हुआ था.
  45. तृतीय आंग्ल मैसूर युद्ध 1790-92 में हुआ था.
  46. चतुर्थ आंग्ल मैसूर युद्ध 1799 में हुआ था.
  47. कारगिल युद्ध 1999 में हुआ था.
  48. प्रथम गोलमेज सम्मेलन 1930 में हुआ था.
  49. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन 1931 में हुआ था.
  50. तृतीय गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था.
  51. क्रिप्स मिशन का भारत आगमन 1942 में हुआ था.
  52. चीनी क्रांति 1911 में हुई थी.
  53. फ्रांसीसी क्रांति 1789 में हुई थी.
  54. रूसी क्रांति 1917 में हुई थी.

Comments