Google AdSense की India में CPC & Earning कम क्यों है ?

यदि आप blogger या webmaster हैं, तो ब्लॉग को monetization करने की जब बात आती है तो सबसे पहले Google AdSense का ध्यान आता है। हालांकि वैबसाइट या ब्लॉग को Monetization करने के लिए कई रास्ते है, लेकिन Google AdSense ही अधिकतर लोगों की पहली पसंद होता है।

Google AdSense की शुरुआत 2003 में हुई थी, और तब से लेकर आज तक इसका स्वरूप बहुत बढ़ गया है। अब चीजें पहले जैसे नहीं रही जैसा 2 या 2 साल पहले हुआ करता था, जब किसी ब्लॉग की Income का मुख्य स्रोत उनकी Sevices के लिए Advertisement करना होता था। 


पिछले कुछ महीनो से मैंने यह देखा है की Indian Bloggers में खास कर tech bloggers के लिए इंडिया में AdSense earning,  वो भी Cost Per Click (CPC) में एक दम से बहुत ज्यादा गिरावट आई है। मैंने दूसरे कई blogs पर देखा है कि लोग यह पूछते है कि वो अपने Adsense Account कि CPC को कैसे improve 
करें। पर सच में पूछा जाए तो मैं खुद भी इस बारे में सही निश्चय पर नहीं पहुँच पाया हूँ। और इसका कोई सटीक जवाब भी नहीं है मेरे पास। और तब से मैं इस troublesome situation के बारे में search कर रहा हूँ, कि क्यों आखिर खास कर Indian Bloggers को Google AdSense के साथ Low CPC का सामना करना पड़ रहा है। 

India Adsense Publishers की ads के लिए low CPC क्यों?
इसलिए लिए सबसे पहले, मैंने Google
का Keywords planner Tools से चैक  किया तो मुझे पता चला कि USA में “Blogging Tips” Phrase के लिए मुझे लगभग 108 रुपए कि CPC मिलेगी। 

जब “Blogging Tips” phrase 
को मैंने Country Filter के द्वारा India select कर के search किया तो पता चला कि इस Phrase “Blogging Tips” कि CPC सिर्फ 0.57 ही है। यह एक shocking difference था। जिसके साफ सा अर्थ यह है  कि same keywords के लिए एक Indian adsense user के लिए एक क्लिक के लिए107 रुपए काम मिलेंगे। अगर इसे 100 के साथ गुना करे तो हमें एक keyword के 10700 रुपए कम मिलेंगे। बाप रे बाप!!
तब मैंने दूसरे Keyword tools पर और भी ज्यादा अंतर देखे। फिर मैंने सोचा कि आखिर यह इतना Difference क्यो है?



इमेज डालें
तब मुझे इसलिए पीछे का Reason पता चला कि हम Indians, USA के लोगों कि तुलना में keywords पर कम पैसे खर्च करते है। 
यह बात मैं सिर्फ average consumers, bloggers, webmasters के बारे में ही नहीं कर रहा हूँ, बल्कि यह बात उन सभी छोटे बड़े online marketing budgets की बात कर रहा हूँ, जो हम खर्च करते है। 

वैसे भी Indian लोग कम ख़र्चीले होते है। हम कम खर्च में अपना काम निकलवाना चाहते है। वैसे ही Indians कंपनियाँ बड़ी बड़ी कंपनियाँ USA की कंपनियों की तुलना में 30%-40% कम money spend करती है। इस तरह India में CPC इतनी ज्यादा कम है। 

इस Image में Google Keyword planner tool को मैंने use करके काफी Keyword Research  किया और same keyword के लिए दो अलग अलग different countries को target कर रहा हूँ, जिसमे USA और India को लिया है। अब इसमे आप दोनों देशों में CPC का अनुमानित difference देख सकते हैं।

कम खर्च में अधिक पाने की इच्छा = Low AdSense CPC

फिर अब मेरे दिमाग मे दूसरा सवाल आया की आखिर Indians Companies यहाँ इतना कम Cost क्यों रखती है?
आज के समय में हम दुनिया में Internet world में तीसरे सबसे बड़े consumer हैं, हालांकि Russia, UK, और Australia जैसे दूसरे देश रोजाना नए नए advertisers के साथ बढ़िया CPC pay कर रहें हैं। फिर Research के बाद यहा पता चला की  हम Indians कि mentality ही ऐसे है कि हमें online ज्यादा से ज्यादा Free में और कम खर्च में मिलना चाहिए।

हम ज्यादातर content, sweepstakes, free hosting services etc के लिए opt करते हैं। इसलिए ही visitors को leads या eventually customers में convert करने का ज्यादा scope नहीं हैं। ये एक primary reason है कि हमारे CPC कम क्यों है। Comapnies AdSense Advertising में invest करना mind नहीं करेंगी जब उन्हें पता लगेगा की इसका Good ROI (Return of Investment) है।

अगर इस demanding problem का solution सिर्फ एक ही है और वह है awareness। एक bloggers होने के नाते हमें Social media की power और Internet marketing को promote करना चाहिए और लोगों को यह बताना चाहिए कि परंपरागत विज्ञापनों जैसे TV या Newspaper में विज्ञापन देने के बदलने online Advertisement करने से  हम ज्यादा visitors को buyers में convert कर सकते हैं।


हम Indians अपने पैसों का safe और सुरक्षित तरीके से खर्च करना चाहते है। इसलिए आज के समय में लोग Internet Banking या Digital Currency की तरफ धीरे धीरे आकर्षित हो रहे है। Reserve bank of India को PayPal और भी ऐसे services को थोड़ी ढील देनी चाहिए जिससे लोग अधिक से अधिक इनका प्रयोग कर सके।
या फिर आप Adsense से income करना चाहते है तो U.S. based organic traffic को target करना होगा। और यदि आप Real USA ट्रैफिक के साथ साथ high CPC words का use करते हैं, हम आसानी से AdSense ads पर per click ज्यादा income प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर आप USA Based Keywords से ज्यादा earning करना चाहते है तो अपनी पोस्ट्स में High Pay keywords का चयन करना होगा। इसमें time जरूर लगेगा परंतु अंत में एक समय high CPC keyword के लिए, high rank मिल जाएगी। फिर आप clever ad placement  के जरिये AdSense से ज्यादा earning कर सकते है। Anyways, दोस्तों ऐसी और भी बहुत सारी tricks हैं जिनसे हम AdSense earnings बढ़ा सकते है। 
यह भी पढ़ें :
Adsense account ko disable hone se kaise bachaye
क्या Bloggers Google AdSense के बिना पैसे कमा सकते है हिंदी में ?

तो दोस्तों अगर आपके पास भी Indian AdSense publishers के लिए CPC बढ़ाने या कम होने के पीछे कोई Reason या कोई Trick हो जिससे CPC Rate बढ़ायी जा सके, तो हमें जरूर बताएँ । 

कोई Question? Advice ? Request ? कुछ और ? कृपया comment करें।

यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया share अवश्य करें। आप हमें Subscribe कीजिये और हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter पर जुड़िये।

Comments