ब्रह्मांड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

दोस्तों इस पोस्ट में हम ब्रह्मांड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है, जो IBPS, RRB, Railway, LDC, Bank, P.O., Clerk, SSC, UPSC, RPSC और किसी भी अन्य परीक्षा के लिए उपयोगी साबित हो सकते है. इस पोस्ट को बनाने में सावधानी पूर्वक काफी तथ्य लिए गए है, अगर कोई और तथ्य छुट गए हो तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताएँ

ब्रह्मांड संपूर्ण परिचय


  1. पृथ्वी को घेरने वाले आकाश को ब्रह्मांड कहा जाता है
  2. ब्रह्मांड से संबंधित अध्ययन को ब्रह्मांड विज्ञान या कॉस्मोलॉजी कहा जाता है
  3. ब्रह्मांड में लगातार प्रसार की घटना बिग-बैंग (big bang) घटना कहलाती है
  4. ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तारा स्पाइनल ओरेगी है
  5. बिग बैंग सिद्धांत का प्रतिपादन बेल्जियम के जॉर्ज लैमिन्टर ने 1966 में किया था
  6. ब्रह्मांड में विस्फोटक तारा अभिनव तारा या सुपरनोवा को कहा जाता है
  7. ब्रह्मांड की आयु लगभग 13 बिलियन वर्ष है.
  8. ब्रम्हांड का व्यास 10 की घात 8 प्रकाश वर्ष है
  9. 1 वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की गई दूरी प्रकाश वर्ष कहलाती है
  10. खगोलीय दूरी का सबसे बड़ा मात्रक पारसेक कहलाता है
  11. 1 पारसेक बराबर 3.26 प्रकाश वर्ष
  12. प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक है
  13. एक प्रकाश वर्ष बराबर 9.46X10 की घात 12 किलोमीटर या 9.46X10 की घात 15 मीटर होती है.
  14. सूर्य ब्रह्मांड का केंद्र है यह पोलैंड के कोपरनिकस ने कहा था
  15. ब्लैक होल का सिद्धांत एस चंद्रशेखर ने दिया था
  16. वह सीमा जिसके बाहर तारे आंतरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं वह चंद्रशेखर सीमा कहलाता है
  17. सूर्य सौरमंडल का केंद्र है यह केपलर ने कहा था
  18. तारे का रंग उसके तापमान का सूचक होता है
  19. अंतरिक्ष यात्री को आकाश हमेशा काला दिखाई देता है
  20. आकाश का नीला रंग प्रकीर्णन के कारण होता है
  21. तारे के टिमटिमाने के कारण प्रकाश का अपवर्तन होता है
  22. तारों का सुंदर पेटर्न तारामंडल कहलाता है
  23. तारा मंडलों की कुल संख्या 89 है
  24. सबसे बड़ा तारामंडल सेंटॉरस है.
  25. सबसे छोटा तारामंडल क्रक्स (Crux) है.
  26. तारों के बड़े-बड़े गुच्छों वाला समूह गैलेक्सी (galaxy) कहलाता है. इसका व्यास 10 की घात 5 प्रकाश वर्ष है
  27. आकाश गंगा की आकृति सर्पिलाकार है
  28. आकाशगंगा गैलेक्सी (galaxy) की निकटवर्ती मंदाकिनी देवयानी (एंड्रोमेडा-Andromeda) है
  29. एक खगोलीय एकक (Astronomical Unit-एस्टॉनोमिकल यूनिट) सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी होती है
  30. सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी को एक खगोलीय एकक या एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट कहा जाता है
  31. पृथ्वी और सौर मंडल दुग्ध मेखला (Milky-Way) आकाशगंगा में  स्थित है
  32. दुग्ध मेखला (Milky-Way) एक मंदाकिनी है
  33. अरबों तारों के समूह को मंदाकिनी कहा जाता है
  34. सबसे नवीनतम ज्ञात मंदाकिनी ड्वार्फ मंदाकिनी है
  35. तेजी से घूमने वाले तारों को पल्सर कहते हैं
  36. सर्वप्रथम गैलेलियो ने आकाशगंगा मंदाकिनी को देखा था
  37. 76 वर्षों के अंतराल पर दिखाई देने वाला धूमकेतु हेली धूमकेतु है जो अंतिम बार 1986 में दिखाई दिया था
  38. हैली धूमकेतु पुनः 2062 में दिखाई देगा

Comments