Interesting Facts about Google in Hindi
दुनिया में कोई कोई भी शख्स नहीं है जो Google का नाम नहीं जानता हो। आज इन्टरनेट (Internet) का दूसरा नाम ही Google हो गया है क्योंकि इसके बिना इन्टरनेट की कल्पना भी नहीं कर सकते। आजकल छोटी से छोटी भी बात के बारे में अगर कुछ पता करना हो तो हम सीधा google पर ही सर्च करते है।
अधिकतर लोग यह मानते है की google प्रमुख रूप से एक सर्च इंजन (Search Engine) है, लेकिन इसकी सेवाएँ यहीं समाप्त नहीं होती, आपने जीमेल (GMAIL), Google Maps, युट्युब (YouTube), Google Drive, Google Plus आदि के बारे में सुन रखा होगा, जो किसी ना किसी वजह से हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है।
क्या आप जानते है google की स्थापना 4 Sep 1998 को की गयी थी और कुछ ही वर्षों के भीतर यह इन्टरनेट का दूसरा नाम बन गया। शायद आज के समय में ऐसा कोई भी शख्स नहीं है जो रोजाना 2 मिनट भी google पर सर्च नहीं करता हो, चाहे वो पढ़ाई की बात हो या फिर किसी भी और टॉपिक की। तो आइये आज हम आपको google के बारे में कुछ ऐसी रोचक और इंट्रेस्टिंग बातें (Interesting Facts about Google in Hindi) बताने जा रहे है, जो शायद आप में अधिकतर नहीं जानते होंगे:
Interesting Facts about Google in Hindi
गूगल के बारे में रोचक तथ्य
1. Google के संस्थापक को शुरुआत में HTML Language (Hyper Text Markup Language) के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, आपकी जानकारी के लिए बता दें की HTML Language (Hyper Text Markup Language) वेब पेज बनाने एंव डिजाईन करने के लिए महत्वपूर्ण Language है। और शायद इसीलिए google का Homepage बहुत ही सिम्पल है। आज हम google के Homepage पर जो सबमिट का बटन देखते है वो पहले नहीं होता था, उसकी जगह रिटर्न बटन दबा कर ही सर्च किया जाता था।
2. “Google” का यह नाम कोई सोच समझ कर नहीं रखा गया था, बल्कि यह नाम एक स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से पड़ गया। पहले google का नाम “Googol” रखा जाना था, लेकिन स्पेलिंग मिस्टेक होने की वजह से “Googol” की जगह “Google” पड़ गया|
3. Google पर हर साल 2095100000000 से भी ज्यादा टर्म सर्च किये जाते है यानि प्रति सेकंड google पर 60,000 से ज्यादा सर्च किये जाते है|
4. 2010 के बाद से देखा जाए तो हर सप्ताह Google ने कम से कम एक कंपनी को जरूर ख़रीदा है|
5. GMAIL जो की हमारी life का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, यह राजन सेठ नामक भारतीय के दिमाग की उपज है। राजन सेठ को google का इंटरव्यू देते समय इसका आइडिया आया था। google ने जीमेल (Gmail) को लॉंच करने से पहले शुरुआती दो वर्षों तक पूरी तरह जाँच-परखने के पश्चात 2004 में अप्रैल फूल के दिन यानी एक अप्रैल को Gmail को लॉंच किया गया। आज जीमेल (Gmail) सबसे ज्यादा Storage उपलब्ध करवाने वाली और सबसे तेजी से मेल सेंड करने की वजह से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गयी है। जब जीमेल (Gmail) लॉंच किया गया था तो की Gmail का account बनाने की लिए किसी Invitation की जरूरत पड़ती थी, बाद में जब Gmail की लोकप्रियता बढ़ती गयी तो इसे सबके लिए free कर दिया गया।
6. google Doodle :- क्या आप जानते है की google Doodle क्या है, दरअसल यह एक खास तरह का लोगो है, जो google पर किसी भी किसी बड़े व्यक्ति की याद में या किसी खास मौके पर लगाया जाता है। जैसे दिवाली के मौके पर पटाखों वाला Doodle दिखाया जाता है।
google Doodle दर्शकों के सामने पहली बार 1998 में google के Homepage पर दिखाई था, जिसमें नेवाडा के Burning festival में भाग ले रहे लोगों को दिखाया गया था। google Doodle को बनाने के पीछे एक बहुत ही बड़ी टीम काम करती है, और आज तक इस टीम ने अभी तक एक हजार से भी ज्यादा Doodle बनाए है।
7. आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की google ने 200 से भी ज्यादा बकरियों को नौकरी पर रखा है। क्या आप जानते है इसकी वजह क्या है, दरअसल google नहीं चाहता की काम करते वक्त उनके कर्मचारियों को google के लॉन में माजूद घास की कटाई करवाने के लिए किसी भी मशीन का प्रयोग किया जाए, अगर ऐसा करते है तो घास काटने की मशीन के शोर और धुएँ की वजह से google अपने कर्मचारियों के काम में कोई व्यवधान नहीं डालना चाहता है। इसीलिए google ने बकरियों को नौकरी पर रखा है। इससे एक पंथ दो काज वाली लोकोक्ति सही साबित होती है। Google के लॉन की घास भी साफ हो जाती है और बकरियों का पेट भी भर जाता है।
8. आज कल ऐसा कोई भी इंसान नहीं होगा जिसने कभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं किया होगा। एंड्रॉइड कंपनी को google ने 2005 में खरीदा था। एप्पल के मुक़ाबले एंड्रॉइड की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वर्तमान में स्मार्टफोन के बाजार पर करीब 80 फीसदी से ज्यादा एंड्रॉइड का कब्जा है, यानी की हर पांच में से चार यूजर्स के पास एंड्रॉइड का स्मार्टफोन मिलेगा। और तकरीबन हर रोज करीब 15 लाख से भी ज्यादा लोग नए एंड्रॉएड डिवाइस खरीदते है।
9. हम जब भी कुछ सर्च करते है तो उस समय Google अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए 200 से ज्यादा बातों का ध्यान रखता है और सेकंड के कुछ हिस्से में ही इन सर्च किए गए मापकों के अनुसार अपना सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे देता है।
10. आज इन्टरनेट (Internet) वर्ल्ड में मौजूद हर एक वेबसाइट यह चाहती है कि उनकी साइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिटर आएँ और google के पहली पेज पर उनके बारे में जानकारी आए। इसीलिए google हमें कम से कम समय में और बेहतर सर्च रिजल्ट (Search Result) दिखा कर सर्च किए गए टर्म के अनुरूप परिणाम दिखती है।
11. क्या आप जानते है की google हमें जो भी free सेवाएँ दे रही है, उनके बदले google को क्या मिलता है? दरअसल google अपनी कमाई का 90% से ज्यादा कमाई विज्ञापनों (Advertisements) के माध्यम से करती है।
12. Google से मिलते-जुलते कुछ भी शब्द लिखने पर जो वैबसाइट हमारे सामने आती है जैसे Googlr.com, Gooogle.com ऐसे वैबसाइट का मालिक कोई और नहीं google ने ही इन डोमेन (वैबसाइट के address को डोमेन कहा जाता है) को खरीद रखा है।
13. अगर आप कभी 466453.com पर जाएँगे तो आपको Google का होमपेज दिखाई देगा, क्योंकि यह डोमेन (Domain) भी google ने खरीद रखा है। शायद आप सोच रहे रहे होंगे की आखिर इस डोमेन में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से google ने इसे खरीदा। दरअसल पुराने मोबाइल के Querty कीपैड, जिसमे नंबर और अल्फाबेट्स एक साथ होते है, के माध्यम से “Google” टाइप करने के लिए 466453 बटन दबाना पड़ता है। अगर आपने कहीं गलती से अल्फाबेट्स के स्थान पर नंबर्स को सेलेक्ट कर दिया है और आप अगर google लिखना टाइप करना चाहते है तो उस समय Google की जगह स्वतः ही 4666666455533 टाइप हो जाएगा। इसी कारण ही google ने 466453.com डोमेन को खरीदा है।
14. बहुत ही कम लोग जानते हैं कि google ने अपनी twitter पर पहली ट्वीट कम्प्यूटर की प्रोग्रामिंग भाषा जिसमें 0 और 1 का ही इस्तेमाल किया जाता है जिसे ‘बाइनरी (Binary)’ language कहते है, में की थी। google का ट्वीट थी- “I’m 01100110 01100101 01100101 01101100 01101001 01101110 01100111 00100000 01101100 01110101 01100011 01101011 01111001 00001010.”
अंग्रेजी में इसका मतलब होता है ‘ im feeling lucky’ और तो और google के सर्च बटन के ठीक पास में आपको यही शब्द लिखे मिल जाएंगे। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आज तक के अभी Doodle के बारे में जानकारी आ जाएगी।
अंग्रेजी में इसका मतलब होता है ‘ im feeling lucky’ और तो और google के सर्च बटन के ठीक पास में आपको यही शब्द लिखे मिल जाएंगे। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आज तक के अभी Doodle के बारे में जानकारी आ जाएगी।
15. Google रोजाना 5 अरब रूपये से भी कहीं ज्यादा कमाती है इसका मतलब यह है की google हर सेकंड 50,000 रूपये कमाता हैं।
16. प्रति सप्ताह 20,000 लोग गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करते है|
17. आपने YouTube का नाम तो सुना ही होगा, google ने इसे 2006 में खरीद लिया था। YouTube एक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग साइट है, जहां पर हर कोई अपने वीडियो को अपलोड कर सकता है, और ऐसे भी कई लोग है जो इन वीडियो के जरिये कमाई भी करते है। आज कल दुनिया में लाखों चैनल होंगे जो अपने प्रोग्रामों को Youtube पर अपलोड करते है, अब हर कोई कहीं भी और कभी भी, किसी भी खबर को यूट्यूब के माध्यम से देख और सुन सकता है। अब यह कहना गलत नहीं होगा की Youtube ने दुनिया को और भी पास लाकर खड़ा कर दिया है। YouTube (युट्युब) पर हर महिना 6 अरब घंटों से भी ज्यादा के विडियो देखे जाते है|
18. आपने google की Street View Map प्रणाली के बारे में तो सुना ही होगा, एक अनुमान के मुताबिक google ने अपने इस स्ट्रीट व्यू मेप प्रोग्राम के लिए पूरी दुनिया की के करीब 80 लाख 46 हजार किलोमीटर लंबी सड़क के बराबर फोटोग्राफ लिए है। है ना दिलचस्प!
19. Google के सर्च इंजन के डेटाबेस में 100 मिलियन गीगाबाइट का डेटा स्टोर है। इतना अधिक डेटा को सेव करने के लिए हमें 1 TB (टेराबाइट) की कम से कम एक लाख ड्राइव की आवश्यकता पड़ेगी।
20. आज के समय में Android ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल वर्ल्ड में सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाला मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) बन गया है। आपको शायद यह भी पता होगा की google के जीतने भी एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम आए है, उन सभी के नाम अल्फाबेट के हिसाब से यानि ABCD की तरह दिये गयी है, जैसे Cupcake, Donut, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean, Kitkat, Lolipop और Marshmallow सबसे लेटेस्ट एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम है।
21. एक समय ऐसा भी आया था जब google को Yahoo! खरीद सकती थी। लेकिन शायद लैरी पेज की किस्मत में कुछ और ही लिखा था, उस समय अगर Yahoo! चाहता तो google को एक मिलियन डॉलर में खरीद सकता था, लेकिन यहाँ पर Yahoo! की किस्मत ही खराब थी, जो उसने google को नहीं खरीदा। और इसी कारण लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने अपनी Phd (पीएचडी) की पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर google पर काम करना शुरू कर दिया। जरा सोचिये की अगर उस समय अगर यह डील हो जाती तो Yahoo! की किस्मत आज कुछ और ही होती।
क्या आप जानते है की google की कमाई मुफ्त में होती है
जी हाँ यह बिलकुल सही है, google द्वारा दी गयी जितनी भी फ्री सेवाएँ है, उन्हीं के बल पर google को कमाई होती है। google की कमाई का एक मोटा हिस्सा इन्हीं Free सेवाओं से होती है जैसे जीमेल (GMAIL), Google Maps, युट्युब (YouTube), Google Drive, Google Plus आदि। जो भी कंपनियाँ अपने कंपनी का प्रचार या प्रमोशन करना चाहती है वो अपने चुनिन्दा यूजर्स तक पहुँचने के लिए google से जानकारियां खरीदती है या फिर अपनी कंपनी का प्रचार या प्रमोशन करने के लिए विज्ञापनों के जरिए पैसा देती हैं। आपने Google Adword का नाम तो शायद सुना ही होगा, Google Adword के माध्यम से google हर एक विज्ञापन पर हर क्लिक के बदले कुछ सेंट से लेकर हजारों डॉलर तक वसूलता है, यह सब कुछ keyword पर निर्भर होता है।
जी हाँ यह बिलकुल सही है, google द्वारा दी गयी जितनी भी फ्री सेवाएँ है, उन्हीं के बल पर google को कमाई होती है। google की कमाई का एक मोटा हिस्सा इन्हीं Free सेवाओं से होती है जैसे जीमेल (GMAIL), Google Maps, युट्युब (YouTube), Google Drive, Google Plus आदि। जो भी कंपनियाँ अपने कंपनी का प्रचार या प्रमोशन करना चाहती है वो अपने चुनिन्दा यूजर्स तक पहुँचने के लिए google से जानकारियां खरीदती है या फिर अपनी कंपनी का प्रचार या प्रमोशन करने के लिए विज्ञापनों के जरिए पैसा देती हैं। आपने Google Adword का नाम तो शायद सुना ही होगा, Google Adword के माध्यम से google हर एक विज्ञापन पर हर क्लिक के बदले कुछ सेंट से लेकर हजारों डॉलर तक वसूलता है, यह सब कुछ keyword पर निर्भर होता है।
आखिर google का कहां से पड़ा ?
एक ऐसी मान्यता है की – अगर एक के पीछे 100 जीरो या शून्य लगा दें तो ‘गोगोल’ नामक एक अजब और अनूठी संख्या बनती है, जिसके बारे में यह यह कहा जाता है कि इसे 9 साल के एक बच्चे ने गढ़ा था। इसी शब्द के अपभ्रंश (समय के साथ परिवर्तित होकर) से ही google शब्द बना है, जिसके बारे में यह कहा जाता है कि अगर आज google न हो, तो दुनिया बिल्कुल खाली-खाली सी लगेगी।
एक ऐसी मान्यता है की – अगर एक के पीछे 100 जीरो या शून्य लगा दें तो ‘गोगोल’ नामक एक अजब और अनूठी संख्या बनती है, जिसके बारे में यह यह कहा जाता है कि इसे 9 साल के एक बच्चे ने गढ़ा था। इसी शब्द के अपभ्रंश (समय के साथ परिवर्तित होकर) से ही google शब्द बना है, जिसके बारे में यह कहा जाता है कि अगर आज google न हो, तो दुनिया बिल्कुल खाली-खाली सी लगेगी।
तो दोस्तों आपको google के बारे में जानकार कैसा लगा, हमें जरूर बताइएगा और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा। आप अपने विचार हमें कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताएं।
धन्यवाद।
Comments