BlogSpot या WordPress में से कौन सा platform Best है?
अगर आप लिखने के शौकीन है तो आपके पास अपने विचारों को प्रकट करने के लिए बहुत सारे Options है जैसे- WordPress, Blogspot (Blogger), Tumblr और कुछ और।
दोस्तों जब किसी एक प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो फिर यह सवाल उठता है की blogging के लिए क्या बढ़िया है? WordPress या Blogger??
कई बार इस सवाल का जवाब देना बड़ा confusing होता है, क्योंकि बिना Technical knowledge वाले लोगों के लिए blogspot सबसे best है, और जो लोग ज्यादा Features और user Friendly काम करना चाहते है तो उनके लिए WordPress best है।
दोस्तों देखा जाए तो एक नए blogger के लिए सबसे पहले Blogspot से ही शुरू करना चाहिए, जब आप Blogspot के सभी features से रूबरू हो जाए तो फिर आप नया self hosted WordPress platform blog बनाने की सोच सकते है। Blogger Free है इसलिए अधिकतर लोग इसे use करते है, लेकिन जैसे ही आपका Blog Successful हो जाए तो अपने Blog को wordpress पर Migrate कर लें।
मैंने भी Blogging Blogspot से ही शुरू किया था, और फिर बाद में Wordpress पर Migrate हो गया था। शुरू शुरू में बिना किसी हेल्प के काम करना बड़ा मुश्किल भरा होता था, परंतु आज के समय मे Youtube पर WordPress की ढेर सारी learning videos उपलब्ध है, जिससे Wordpress सीखना बहुत ही आसान हो गया है।
WordPress या BlogSpot: कौन सा platform चुनना चाहिए ?
Blogspot को क्यों चुनें और क्यों नहीं चुनें?
एक Blogger के लिए के First टाइम BlogSpot platform ही सबसे फायदेमंद साबित होता है, क्योकि उस समय एक ब्लॉगर सिर्फ अपने Thoughts को share करना चाहता है।
जब आप सिर्फ अपने शौक के लिए Blogging करते है तो आपको Blogspot से ही शुरूआत करनी चाहिए। क्योंकि इसके लिए ना तो किसी Technically knowledge की जरूरत पड़ती है और ना ही coding की।
अगर Seo के लिहाज से देखा जाए तो Blogspot में बहुत सारी Limitations मिलेंगी, पर अगर आप free में और बिना किसी झंझट के अपने विचार शेयर करना चाहते है तो आपके लिए Blogspot best है।
और यदि आप अपना नाम कमाने के लिए, Online Earning के लिए, या अपनी Prodect की Branding के लिए Blogging शुरू करने के जा रहे ही तो आपके लिए Blogspot सही चॉइस नहीं है। इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि Blogspot में search engine में visibility पर control limited होता है, और कुछ समय बाद आपके पास add करने के लिए बस कुछ limited features ही होते हैं।
मैंने कई forum मैं यह पढ़ा है की blogger Google का ही platform है, इसलिए Blogger का SEO Google search engine मे जल्दी Ranking करता है, परंतु असल में यह सिर्फ एक अफवाह है।
इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है की आप Blogger use कर रहे है या wordpress या फिर कोई दूसरा प्लेटफॉर्म। आप जिस तरह से अपने ब्लॉग को configure करेंगे उसी हिसाब से SEO work करेगा। Blogger में SEO पर limited control होता है, और इसके बावजूद भी इसके SEO advantages हैं, लेकिन निष्कर्ष रूप से कहा जाए तो BlogSpot में SEO optimization की बहुत कमी है।
मैंने अपने दूसरे ब्लॉग पर WordPress use करता हूँ, और देखा जाए तो blogging के लिए दोनों में कुछ खास फर्क नहीं है। हाँ यह बात अलग है की आप WordPress में अपने blog पर पूरा control होता है, और अगर आपको Coding आती है तो आप अपने blog को मनचाही Design दे सकते है। Wordpress में आपको SEO पर पूरा control होता है, आप जो चाहे Plugin use कर सकते है जिससे आपका Wordpress ब्लॉग और भी ज्यादा SEO friendly बन सकता है।
WordPress पर आप वो सब कुछ कर सकते है जो आप Blogger में नहीं कर सकते है। इसलिए आपको खुद अपने सर्वर पर Wordpress Install करना पड़ेगा, और Blog को Regular manage करना होगा।
यह थोड़ा बहुत technical काम लगता है, परंतु आज के समय में Youtube पर ढेर सारी Videos उपलब्ध है, जिससे आप Wordpress को Manage करना सीख सकते है।
यदि आप सिर्फ Online Earning के लिए Blogging करना चाह रहे है तो इसके लिए आपको self hosted WordPress blog को prefer करना पड़ेगा। यदि आप occasional writer या एक hobby blogger है यानि की अपने मूड के अनुसार blogging करते है या लिखते है तो आपके लिए BlogSpot Best Choice है।
यह भी पढ़ें : अगले 10 minutes में एक WordPress साईट या Blog कैसे बनायें
WordPress पर आप वो सब कुछ कर सकते है जो आप Blogger में नहीं कर सकते है। इसलिए आपको खुद अपने सर्वर पर Wordpress Install करना पड़ेगा, और Blog को Regular manage करना होगा।
यह थोड़ा बहुत technical काम लगता है, परंतु आज के समय में Youtube पर ढेर सारी Videos उपलब्ध है, जिससे आप Wordpress को Manage करना सीख सकते है।
यदि आप सिर्फ Online Earning के लिए Blogging करना चाह रहे है तो इसके लिए आपको self hosted WordPress blog को prefer करना पड़ेगा। यदि आप occasional writer या एक hobby blogger है यानि की अपने मूड के अनुसार blogging करते है या लिखते है तो आपके लिए BlogSpot Best Choice है।
यह भी पढ़ें : अगले 10 minutes में एक WordPress साईट या Blog कैसे बनायें
From Matt Cutts: SEO के लिए क्या है best- Blogger या WordPress?
Matt Cuts केवल Google के Engineer ही नहीं, है, बल्कि वे Google Web spam team के leader भी है। वे उन लोगों में से एक हैं जो हम जैसे लोगों को यह बताते है की आखिर Google किसी भी website से क्या क्या उम्मीद रखता है और search engine कैसे काम करता है। आप इनकी यह video देखिये:
Which is better in terms of SEO: WordPress या Blogger (Yeh video English main hain)
Which is better in terms of SEO: WordPress या Blogger (Yeh video English main hain)
Subscribe for more such videos
MattCutts का अपना खुद का एक ब्लॉग है, जहां पर वे WordPress use करते हैं। उन्होंने भी यही बताया है की एक नए Blogger के लिए Blogger ही बढ़िया है परंतु आपको WordPress पर ज्यादा power मिलती है। जिसे आप जैसा चाहें वैसे customize कर सकते हैं।
यदि SEO की बात की जाए तो default installation के लिहाज से दोनों में कुछ खास फर्क नहीं होता है, WordPress की जो by default installation होती है वो SEO friendly नहीं होती है, और इसे सुधारने के लिए हम SEO Optimization Plugins का use करते है।
यह भी पढ़ें : WordPress Yoast SEO plugin को On-Page SEO के लिए कैसे यूज़ करें?
Verdict:
यदि आप एक simple सा ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके लिए Blogger platform best है, जबकि ठीक इसके विपरीत Wordpress Amazing features provide करता है, जहां पर Modifications की अपार संभावनाएं है, अगर आप professional blogging करना चाहते हैं या blog से online earning करना चाहते है, वो आपके लिए Wordpress ही Best है।
Apne WordPress blog ke liye WordPress hosting kaise kharide – Hindi main
Godaddy hosting pe WordPress blog kaise install karain
यह भी पढ़ें : WordPress Yoast SEO plugin को On-Page SEO के लिए कैसे यूज़ करें?
Verdict:
यदि आप एक simple सा ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपके लिए Blogger platform best है, जबकि ठीक इसके विपरीत Wordpress Amazing features provide करता है, जहां पर Modifications की अपार संभावनाएं है, अगर आप professional blogging करना चाहते हैं या blog से online earning करना चाहते है, वो आपके लिए Wordpress ही Best है।
Apne WordPress blog ke liye WordPress hosting kaise kharide – Hindi main
Godaddy hosting pe WordPress blog kaise install karain
तो दोस्तों अब आपकी बारी। आप हमें बताएं की आप कौन सा platform prefer करते हैं ? और क्यों ?
कोई Question? Advice ? Request ? कुछ और ? कृपया comment करें।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया share अवश्य करें। आप हमें Subscribe कीजिये और हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter पर जुड़िये।
कोई Question? Advice ? Request ? कुछ और ? कृपया comment करें।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया share अवश्य करें। आप हमें Subscribe कीजिये और हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter पर जुड़िये।
Comments