Godaddy Managed WordPress Hosting पर WordPress कैसे Install करे
kya aap ek blogger hai aur wordpress par apna blog shuru karna chahte hai?
to aap Godaddy se wordpress ko host kar sakte hai. Godaddy आपको kuch hi pal me wordpress ka setup kar ke de deta hai.
आज इस tutorial में मैं आप सब को Godaddy की hosting से WordPress blog install करना सिखाऊँगा ।
मैंने अपने पिछली पोस्ट में Godaddy से managed WordPress Hosting खरीदने के बारे विस्तार से समझाया था।
आज मैं Wordpress Tutorial Series का second part बताने जा रहा हूँ।
आज की इस पोस्ट से आप सभी को Godaddy से managed WordPress hosting के Account पर WordPress install की पूरी प्रक्रिया step by step समझाऊंगा। .
Godaddy Hosting pe WordPress blog kaise banaye:
Godaddy new blogger को ध्यान में रखते हुए one-click द्वारा WordPress installation करने की सुविधा देता ऑफ।
इसके लिए आपको कुछ settings configure करनी पड़ेगी। जैसे एक username और password के साथ साथ कुछ अन्य Details देनी पड़ेगी।
फिर सब कुछ अपने आप Install हो जाएगा। और अगले 5 मिनट में आपका Blog Live हो जाएगा।
तो आइये दोस्तों शुरू करते है, हमारी Godaddy के Hosting पर Wordpress Install करना। दोस्तों आपअपनी वैबसाइट के लिए कोई भी प्लान purchase कर सकते है, पर अगर आप बिना किसी समस्या के लगातार काम करना चाहते है तो आप Deluxe Plan ही खरीदे।
दोस्तों सबसे पहले आपके अपने Godaddy account में Login करना होगा, फिर आपके सामने Dashboard आ जाएगा। Dashboard मे आपके सामने आपके द्वारा लिए गए सभी Products की लिस्ट आ जाएगी। फिर हमें उनमें से managed WordPress पर क्लिक करना होगा।
अब हमें New managed WordPress का Setup करना होगा, उसके लिए Set up बटन पर क्लिक करना होगा।
अब हमारे सामने दो तरह के Options आएंगे
1: Create a New Wordpress Site
2. Migrate Your Existing Wordpress Site
अगर आप Fresh Wordpress Install करना चाहते है तो first Option पर क्लिक करे।
या फिर अगर आपके पास पहले से ही कोई WordPress Website है तो दूसरे options के द्वारा उसे Migrate कर सकते है।
1. sabse पहले आपको वह Domain name Choose करना पड़ेगा, जिस पर आप wordpress को install करना चाहते है, आप जब चाहे तो बाद में कभी भी अपना Domain name Change कर सकते है।
2. domain Name Choose करने के बाद हमें अपने wordpress ब्लॉग के लिए Username सेट करना पड़ेगा, जिसकी सहायता से हम अपने wordpress account को Handle कर सकते है।
3. Domain Name डालने के बाद हमसे एक Email डालने को कहा जाएगा। यहा पर आप वो ही Email address डालें, जिस पर आप अपने Wordpess से संबंधी सभी Emails प्राप्त करना चाहते है, जैसे जब कभी भी आप अपने account का password भूल जाए तो Password को recover करने के लिए आपका यही Email address काम आएगा।
आप चाहे तो इसे बाद मे कभी भी Dashboard में जा कर Change कर सकते है।
4. अब आपको अपने लिए एक High Security वाला Password डालना होगा, जिससे आपके दुश्मनों से और Hackers से अपने wordpress blog को सुरक्षित रखा जा सके। Password का choose करते समय मैं यही सलाह दूंगा की हमेशा अपने Passwords के लिए अल्फा न्यमेरिक keywords के साथ साथ कुछ Special कैरेक्टर्स का भी use करे। और अपना password Unique रखे।
और अंत में Finish बटन पर क्लिक कर दे। अब बाकी का काम Godaddy खुद करेगा। और कुछ ही देर में Godaddy आपके लिए automatically WordPress blog का setup और installation कर देगा।
1 या 2 मिनट के बाद आपका Wordpress blog live हो जाएगा। और आपको इस तरह की एक Installation screen दिखाई देगी।
जैसे ही Installation Complete होगा, तो आपको एक email मिलेगा जिसमें आपके WordPress के लिए आपके द्वारा रखे गए dashboard login link और username दिया हुआ होगा।
आप सोच रहे होंगे की अब हमारा Wordpress Blog ready हो गया होगा। परंतु अभी थोड़ा सा और काम बाकी है।
अब हमें अपने Wordpress ब्लॉग का setup करना होगा।
Go Daddy Quick Setup
Godaddy अपने Users को Go Daddy Quick Setup plugin की
की सहायता से blog का फटाफट Setup करवाने मे मदद करता है। फिर आप अपने लिए blog, business website, Gallery और personal Website कुछ भी choose कर के अपने ब्लॉग का setup कर सकते है।
मुफ्त video tutorials से WordPress सीखें:
Godaddy नए नए bloggers की सहायता के लिए मुफ्त Video Tutorials भी प्रोवाइड करता है, आप इन videos को देख कर भी Wordpress Use करना सीख सकते है।
अगर आपके पहले भी Wordpress का blog बना रखा है तो आप सीधे इस step को Ignore कर के Manually अपना Wordpress Blog Setup कर सकते है।
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताएं। मैं अपने अगली पोस्ट में Wordpress के बारे में और भी ज्यादा Tutorials और tips देता रहूँगा। अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल है तो मुझसे comment के जरिये जरूर पूछें।
first time WordPress use करने के वालों के लिए मैं यहाँ पर plugins की list बता रहा हूँ, जिनको मैं आपको Forcelly Install करने को कहूँगा।
1. WordPress SEO by Yoast
2. Akismet
3. Jetpack
4. WP Smush.it
5. No Self-ping
अब आपका blog धूम मचाने के लिए Ready हो गया है। तो जल्दी से जल्दी धांसु Article लिखिए और छा जाइए।
यदि Godaddy WordPress Hosting पर WordPress blog install करने के विषय में आपका कोई सवाल हो तो comment section के माध्यम से मुझसे जरूर पूछें.
याद रखें कि यह Godaddy Hosting के विविध tips और tricks सीखने के लिए Godaddy users की एक unofficial community है.
इसलिए, हमें हमारे social-networking sites- Facebook, Google+ aur Twitter पर join करें. दूसरों को कुछ मिनटों में WordPress blog setup करने के बारे में सिखाने के लिए अन्य लोगों के साथ इस गाइड को जरूर share करें.
की सहायता से blog का फटाफट Setup करवाने मे मदद करता है। फिर आप अपने लिए blog, business website, Gallery और personal Website कुछ भी choose कर के अपने ब्लॉग का setup कर सकते है।
मुफ्त video tutorials से WordPress सीखें:
Godaddy नए नए bloggers की सहायता के लिए मुफ्त Video Tutorials भी प्रोवाइड करता है, आप इन videos को देख कर भी Wordpress Use करना सीख सकते है।
अगर आपके पहले भी Wordpress का blog बना रखा है तो आप सीधे इस step को Ignore कर के Manually अपना Wordpress Blog Setup कर सकते है।
आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताएं। मैं अपने अगली पोस्ट में Wordpress के बारे में और भी ज्यादा Tutorials और tips देता रहूँगा। अगर अब भी आपके मन मे कोई सवाल है तो मुझसे comment के जरिये जरूर पूछें।
first time WordPress use करने के वालों के लिए मैं यहाँ पर plugins की list बता रहा हूँ, जिनको मैं आपको Forcelly Install करने को कहूँगा।
1. WordPress SEO by Yoast
2. Akismet
3. Jetpack
4. WP Smush.it
5. No Self-ping
अब आपका blog धूम मचाने के लिए Ready हो गया है। तो जल्दी से जल्दी धांसु Article लिखिए और छा जाइए।
यदि Godaddy WordPress Hosting पर WordPress blog install करने के विषय में आपका कोई सवाल हो तो comment section के माध्यम से मुझसे जरूर पूछें.
याद रखें कि यह Godaddy Hosting के विविध tips और tricks सीखने के लिए Godaddy users की एक unofficial community है.
इसलिए, हमें हमारे social-networking sites- Facebook, Google+ aur Twitter पर join करें. दूसरों को कुछ मिनटों में WordPress blog setup करने के बारे में सिखाने के लिए अन्य लोगों के साथ इस गाइड को जरूर share करें.
Comments