Blog Banane Ke Liye Godaddy Se Hosting Kaise Kharide Hindi Me?
☞ क्या आपको लिखने का शौक है, और आप अपने लिए wordpress में website बनाने की सोच रहे है तो आपके लिए Godaddy से बढ़ कर Reliable hosting Provider कोई नहीं हो सकता।
☞ आप और हम जैसे नए नए bloggers के लिए Godaddy Hosting package के साथ एक साल के लिए Domain free देता है।
☞ यदि आप first time hosting purchase करने जा रहे है तो मैं जानता हूँ की आपके मन में ढेर सारे सवाल होंगे। आज की इस पोस्ट में मैं आपको Godaddy से Hosting Purchasing की सारी information step by step share करूँगा।
Godaddy अपने Hostings Plans में Sirf Starter/Basic Plan को छोड़ कर सभी प्लान के साथ Free Domain Provide करवाता है।
☞ यदि आप अपने लिए कम कीमत पर best hosting plan purchase करने की सोच रहे है तो मैं आपको कम से कम 5 साल के लिए Hosting Plan purchase करने की सलाह दूंगा, इससे आपको लगभग 80% से भी ज्यादा discount मिल जाएगा। Normally Godaddy अपने सभी Hostings Plans पर Flat 50% Discount देता है।
Godaddy से hosting खरीदने से पहले इन दो सवालों के जवाब देने की जरुरत है:-
☞ आप अपनी वैबसाइट को किस platform पर चलाना चाहते है, wordpress या कोई और।
☞ दुनिया में सिर्फ 22% लोग ही wordpress को use करते है, बाकी सब या तो खुद अपनी वैबसाइट डिज़ाइन करते है या फिर दूसरे लोगों को Hire करके अपनी वैबसाइट अलग अलग languages जैसे Php, dot net, Python आदि भाषाओं में Develop करवाते है।
☞ अगर आप Wordpress ही Use करना चाहते है तो आपको Godaddy से WordPress का पैकेज खरीदना चाहिए।
☞ अगर आप किसी Other प्लेटफॉर्म पर अपनी website को बनाना चाहते है तो आपको Godaddy से general hosting package खरीदना होगा।
आप अपनी कितनी Websites को host करना चाहते हैं?
☞ जो लोग first time Hosting लेने की सोच रहे है, उनके मन में यह सवाल जरूर आएगा, की में अपने Hosting अकाउंट पर कितनी sites add कर पाऊँगा?
☞ इसके लिए आपको अपनी website के आधार पर Hosting का Package choose करना पड़ेगा । आप Godaddy के Hosting Package में कम से कम 1 website और फिर अगले प्लान में 5 website add कर सकते है और सबसे बड़े plan में Unlimited website Host कर सकते है।
☞ अगर आप केवल अपनी एक ही website को Godaddy की Hosting पर add करना चाहते है तो आपको Starter या Basic Package Choose करना पड़ेगा।
अब जब आपको अपने सभी सवालों का जवाब मिल गया है तो अब आपको अपना मनपसंद Hosting Package Purchase करना होगा। इसके लिए आपको इस steps को follow करते जाइए-
☞ जब मुझे पहली बार Godaddy से Hosting purchase करने की जरूरत पड़ी तो मुझे उस समय केवल एक ही website host करनी थी, जो RPSCADDA है। इसलिए मैंने उसके लिए Basic या Starter Pack Purchase किया था। जिसका अनुमानित खर्च केवल Rs.99/month है, जो cheapest quality hosting package में से एक है, अगर आप थोड़ा और discount चाहते है तो आप कूपन लगा सकते है या फिर Godaddy के Toll Free नंबर पर call करके Godaddy Ajents से और ज्यादा Discounts देने की मांग भी कर सकते है ।
Godaddy से Web hosting खरीदते समय domain फ्री कैसे पाएँ?
☞ Godaddy पर जाकर आपको सबसे पहले menu bar में Hosting पर क्लिक करना होगा, और वहाँ से Wordpress पर क्लिक करना होगा ।
☞ आप यहाँ से अपनी पसंद अनुसार कोई भी Hosting package चुन सकते है। मैंने शुरुआत में Basic Package को ही चुना था।
☞ फिर Setup प्रक्रिया शुरू करने के लिए हमें Configure पर क्लिक करना होगा।
Step 1:
☞ एक बार अपना Hosting Package चुनने के बात
☞ एक बार अपना Hosting Package चुनने के बात
☞ हमारे सामने कुछ इस तरह की Image आएगी। और हमें SSL certificate को चुनने का कहा जाएगा।
☞ अगर आप E-commerce जैसे कोई website चलना चाहते है तो ही SSL Certificate लें, अन्यथा इसे Ignore कर दें। फिर Continue पर क्लिक करें.
☞ यदि आप एक साल के लिए Hosting Package लेना चाहते है तो आप hosting के साथ Domain free में पा सकते है। फिर आपको अपना पसंद का domain name डालना होगा। आप चाहे किसी भी Extinction के साथ अपना domain ले सकते है, जैसे .com. .co, .net और .org कोई भी ले सकते है। फिर आपको continue बटन पर क्लिक करना होगा।
Step 3:
☞ अब आपके सामने Checkout पेज आएगा, जहां
Step 3:
☞ अब आपके सामने Checkout पेज आएगा, जहां
☞ आपको जितने भी महीने के लिए Hosting चाहिए आप select कर लीजिये। मान लीजिये आपने एक साल के लिए Hosting purchase किया है तो अगले साल के लिए आपको hosting renewals पर कोई discount नहीं मिलेगा, इसलिए हो सके तो 2 या 3 साल के लिए Hosting package ले लें।
और एक बार फिर अपना शॉपिंग cart को चैक कर लें।
☞ इस Shopping Cart पेज पर आपको अपने order की सारी जानकारी मिल जाएगी, जैसे आप कितने महीनों के लिए होस्टिंग ले रहे है और साथ ही साथ कौन कौनसी other services भी ले रहे है।
☞ Proceed to Checkout पर क्लिक करने से पहले अगर आपको Search engine visibily Purchase करने का offer मिल जाए तो ले लीजिये, क्योकि यह हमें एक साल के लिए Ranking में रहने के लिए मदद करता है।
☞ आप Google पर search करके अपने लिए best Promotional Coupon के कर और भी अधिक Discount प्राप्त कर सकते है। आप ऊपर दी गयी पोस्ट में देख सकते है की मैंने एक Promotional Coupon Apply करके काफी Saving कर ली है।
☞ एक और खास बात Godaddy के Promotional Offer हर घंटे बदलते रहते है, और Godaddy के हर Ajents से जब आप बात करेंगे तो आपको अलग अलग के बारे में बताया जाएगा, की हम आपको इतने % discount दे रहे है, काफी कुछ। तो दोस्तों Bargaining करने मे क्या हर्ज है।
☞ Hosting services की वजह से Godaddy काफी भरोसे मंद है, परंतु जब Upselling की बात आती है तो इसके लिए Godaddy बदनाम है।
☞ Proceed to Checkout पर क्लिक करने से पहले अगर आपको Search engine visibily Purchase करने का offer मिल जाए तो ले लीजिये, क्योकि यह हमें एक साल के लिए Ranking में रहने के लिए मदद करता है।
☞ आप Google पर search करके अपने लिए best Promotional Coupon के कर और भी अधिक Discount प्राप्त कर सकते है। आप ऊपर दी गयी पोस्ट में देख सकते है की मैंने एक Promotional Coupon Apply करके काफी Saving कर ली है।
☞ एक और खास बात Godaddy के Promotional Offer हर घंटे बदलते रहते है, और Godaddy के हर Ajents से जब आप बात करेंगे तो आपको अलग अलग के बारे में बताया जाएगा, की हम आपको इतने % discount दे रहे है, काफी कुछ। तो दोस्तों Bargaining करने मे क्या हर्ज है।
☞ Hosting services की वजह से Godaddy काफी भरोसे मंद है, परंतु जब Upselling की बात आती है तो इसके लिए Godaddy बदनाम है।
☞ Godaddy आपको लगातार Extra featires के लिए offer देता रहेगा, तो बहुत costly होते है, इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा की इनसे बच कर ही रहे।
☞ अब Proceed to checkout बटन पर क्लिक करके आप अपना Godaddy account नहीं है तो एक hosting Godaddy का account बना लीजिये। यदि आपके पास पहले से Godaddy का account है तो आप login करके आगे बढ़ सकते है।
☞ अब आपको Hosting केलिए Payment करना होगा।
☞ Account बनाने के बाद या Login in/Sign In करने के बाद आपको Payment करना होगा।
☞ यहा पर Godaddy हमें Payment करने के लिए multiple payment methods provide करता है। आम तौर पर लोग अपने Debit card या क्रेडिट कार्ड से कर सकते है, अगर आपके पास Credit Card है तो Credit Card से ही Payment करें, क्योंकि इसमें transaction fees नहीं लगती है। अगर आपके पास Credit Card नहीं तो आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी payment method से payment कर सकते है।
☞ जैसे ही Payment Process complete हो जाएगा, तो Godaddy अपने आप WordPress site बनाना शुरू कर देगा।
☞ अगर आपके ऊपर दिये गए Payment methods मे से कोई भी नहीं उपलब्ध नहीं है तो आप Hostgator India के माध्यम से Cash के जरिये Hosting purchase कर सकते है
☞ अब आपको WordPress hosting manage करने के लिए एक screen दिखाई देगी, जिस पर करके आप Wordpress Install होने की प्रक्रिया को शुरू कर सकते है।
अगले tutorial में आप सीखेंगे कि अपने Godaddy managed WordPress hosting Account पर WordPress कैसे setup करते है.
इस hosting buying guide को अपने दोस्तों के साथ Facebook और Twitter पर जरूर share करें.
Comments