Google AdSense India में कैसे Pay करता है हिंदी में ?
दुनिया में जितने भी Bloggers है, उनमें से 99.9% bloggers Google AdSense का ही use करना prefer करते है। और यह सबसे popular monetization technique है, फिर भी यह नये bloggers के लिए यह हमेशा confusing बना रहता है। Google AdSense का dashboard दिखने मे बहुत ही साफ और clear है। और इसे समझने के लिए Google AdSense द्वारा कई help pages भी दिये गए है। इन सब के बावजूद हमारे मन में हमेशा sign up करने, account approved होने, account के ban हो जाने का, ads को optimization करने तथा दूसरी चीजों को लेकर हमेशा mind में कुछ ना कुछ questions उठते रहते हैं।
AdSense निश्चित तौर पर एक Plug-and-play advertising network site है, लेकिन Google AdSense की संभावनाओं का पूर्ण रूप से advantage लेने के लिए हमें Google AdSense के बारे में ज्यादा से ज्यादा बहुत जरूरी है। Google AdSense के बारे में आप जितना अधिक जानेंगे आप उतनी ही अधिक earning कर payenge।
Mostly Indian Bloggers के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि Google AdSense India में Pay कैसे करता है? check से या local bank transfer से या फिर EFT के माध्यम से?”
AdSense का अलग-अलग देशों के लिए Payement का अलग-अलग तरीका है। Google AdSense EFT Transfer, Direct Bank Transfer, Check से और Western Union Quick Cash से भी Payment करता हैं। India और Pakistan के जितने भी Bloggers है जो Google AdSense use करते है, उनको Google AdSense Account Approval मिलना easy नहीं है। ठीक इसके उल्टा US., U.K., और Australia जैसे देशों की यह बहुत आसानी account approve कर देता है। इसके पीछे प्रमुख कारण है, Spam और fake AdSense account बनाना।
वर्तमान समय में India में, Google AdSense EFT के माध्यम से payment करता है। इसमें हमारी earnings को indian Currency यानि INR में convert payment करके किया जाता है। सामान्य तौर पर AdSense की USD ($) से INR conversion rate high होती है इसलिए हमारे लिए यह कोई issue नहीं है।
Google AdSense team कई देशों में users के लिए payment option को बढ़ा रही है, जिससे adsense users को आसानी से Payment किया जा सके। इसके लिए Google AdSense द्वारा पहले ही EFT Payment option को add कर दिया है, जबकि पहले Payment चैक के माध्यम से आता था।
अगर आप AdSense के नए user है तो मैं आज आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहा हूँ, जिन्हें हमे हमेशा याद रखनी चाहिए।
- Google AdSense account के लिए Sign up करते समय अच्छे से अपनी सारी details चैक करनी चाहिए।
- आप अपने Google AdSense की Banking Details के लिए वो ही name डाले जो आपके बैंक अकाउंट में लिखा है। आपका Google AdSense Check पर नाम और आपका बैक अकाउंट के खाते में name एक ही होना चाहिए।
- Google AdSense के लिए Sign up करते समय आप जो Address डाल रहे है उसे अच्छी तरह से चैक कर ले, क्योंकि आपके account में 10$ होते ही Google AdSense आपको एक PIN भेजेगा। जो आपके लिए एक तरह से address verification की तरह काम करेगा।
- AdSense EFT payment में आप किसी दूसरे payee के name से भी payment प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके पास अपना खुद का Bank Account नहीं है तो आप अपने माता पिता के नाम आप Account में Payment recerive कर सकते है।
- Google AdSense को use करने के लिए एक बार payment policies को जरूर पढ़ लें, जिससे आपके Payments से संबन्धित सभी doubts क्लियर हो जाएंगे। इसलिए लिए अप इस Official guide को चैक करे।
- आप अपने Google AdSense account की Payment preference को हर महीने की 20 तारीख से update कर दें, फिर उसी अनुसार Payment मिलेगा। जैसे आप अपने Payment को Hold पर रखना चाहे या नहीं तो 20 तारीख से पहले update कर लें।
- आप चाहे तो अपने Google AdSense payment के लिए minimum राशि सीमा भी सेट कर सकते है, और इसकी कम से कम सीमा 100$ होनी ही चाहिए। बाकी आप जितना चाहे उतना रख सकते है। जैसे 200$ या 250$ या 300$
- आप इस Link के माध्यम से Google AdSense की official AdSense India Payment करने के की page जानकारी पढ़ सकते हैं।
यदि आपका चैक या Pin Issue होने के बाद भी आपके पास नहीं पहुँच पाया है तो आप इस form को भर कर re-issue करवाने की request डाल सकते हैं।
ज़रूर पढ़े:
मैं आशा करता हूं कि इस post ने AdSense India Payments से जुड़े सभी questions के जवाब दे दिए होगें। लेकिन फिर भी आपकों कोई question है तो comment कर पूछने के लिए स्वतंत्र है। Aur अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो Facebook, Google+ aur Twitter पर share करे.
Comments