Backlinks क्या हैं और यह SEO के लिए क्यों फायदेमंद हैं -हिंदी में
हैलो दोस्तों,
आज हम SEO की बात करेंगे जिसमें “Backlink” का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। search engine optimization में “Backlink” पर सबसे ज्यादा ज़ोर दिया जाता से।
जिन लोगों ने अभी अभी blogging करना शुरू ही किया है उनके लिए “Backlink” का अर्थ और seo के regarding “Backlinks” का क्या Role है, इसका नहीं पता होगा है।
मैं यह उम्मीद करता हूँ, की इस post को पढ़ने के बाद आप आप सभी के मन में Backlinks से संबन्धित जितने भी प्रश्न होंगे, वे सब Clear हो जाएंगे। अगर आप Blogging के field में Success पाना चाहते है तो आपको अपने Blog का SEO करना पड़ेगा, और उसके लिए आपको "Backlink” बनाने पड़ेंगे।
तो चलिये आज की पोस्ट पर बात करते है।
Backlinks एक ब्लॉग के लिए दूसरी ब्लॉग या वैबसाइट से हमारी वैबसाइट या ब्लॉग पर traffic लाने के लिए incoming links का काम करता है।
जब एक website की किसी दूसरी sites के साथ linking होती है, तो उसे Backlink कहते हैं।
कुछ वर्ष पहले वैबसाइट की ranking में Backlinks का अहम रोल हुआ करता था। पहले किसी website के पेज के ज्यादा “Backlink” होते थे तो वह पेज search engines (including Google) में high Ranking पर होता था।
आज हम “Backlink” से संबन्धित कुछ common terms की बात करेंगे, जिनके बारे में हर Blogger को पता होना चाहिए।
- Link Juice: जब कोई दूसरा blogger आपके किसी Post को या आपकी website के homepage को अपनी साइट पर linking करता है, तो उसे link juice pass कहते है। इसके माध्यम से link juice article की ranking में मदद मिलती है और हमारी domain authority को भी improve करती है। एक blogger होने के नाते आप nofollow tag का प्रयोग करके link juice को pass होने से रोक सकते हैं।
- Nofollow Link: जब कोई दूसरा blogger आपके किसी Post को या आपकी website के homepage को अपनी साइट पर linking करता है, तो उस लिंक के साथ nofollow tag भी होता है, जिसकी सहायता से link juice pass नहीं होता है। Page की ranking के हिसाब से Nofollow links की कोई अहमियत नहीं है क्योंकि इससे seo पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। AS a blogger एक webmaster nofollow tag का तभी उसे करेगा जब वह किसी unreliable site से link out करता है। जैसे हम दुसरे blogs पर comments कर के links बनाते है।
- Do-follow link: By default, वे सभी links जो हम अपनी posts में बनाते है, वे सभी do-follow links ही होते हैं और ये लिंक्स link juice pass करते हैं।
- Linking Root Domains: इनके माध्यम से हमारी वैबसाइट पर किसी खास Domain या website के कितने backlinks आ रहे है, का पता चल जाता है। Linking Root Domains के माध्यम से हर domain का links केवल एक बार ही consider होता है, चाहे उस website ने कितनी ही बार linking कर रखी हो।
- Low Quality Links: Low Quality Links वे links हैं जो कम ranking वाली sites से आते है, ऐसे links से हमारी website की ranking को काफी नुकसान पहुँचते है। Low Quality Links के उदाहरण - harvested sites, automated sites, spam sites और even porn sites। और जब कभी आप Backlinks खरीदने जा रहे हों, तो ऐसे Backlinks से सावधान रहना चाहिए।
- Internal Links: जब हम अपनी website के एक page को दूसरे पेज से link करते है तो वह Internal Linking कहलाती है। इसके माध्यम से हम अपने visitors को दूसरे Pages के तरफ आकर्षित कर सकते है।Internal Links से हमारी साइट के Pageviews भी बढ़ते है और साथ ही साथ Users Attraction भी बढ़ता है। हमें हर page में कम से कम 2 या 3 Internal Links जरूर रखने चाहिए।
- Anchor Text: वे text जिन्हे hyperlink में use किया जाता है, उसे Anchor Text कहा जाता है। Anchor text, backlinks तब Effective tarike से काम बढ़िया है जब हम किसी एक particular keywords को search engine की Ranking में के चाहते है।
Backlinks बनाने से SEO में क्या फर्क पड़ता है
इससे पहले कि मैं backlinks की advantages की बात शुरू करूँ, आपको Backlinks में अब तक हुए changes के बारे में पता होना चाहिए।
ऐसा भी एक समय था, जब low-quality backlinks के द्वारा भी हम अपनी साइट ranking बढ़ा सकते थे, परंतु जब से Google ने अपनी Penguin algorithm को लाया है, तबसे backlinking का सारा खेल ही चौपट हो गया है।
- Quality sites पर backlinks होना बहुत जरूरी है और वे backlinks contextual होने चाहिए। जैसे माल लीजिये आपकी website या blog technology से related है तो आपको अपने backlinks technology related sites पर ही बनाने चाहिए। .
चलिए अब बात करते है, की हमारी sites या blog के लिए backlinks क्यों important है?
Organic Ranking Improve करने में सहायक
- Backlinks की मदद से search engine में बढ़िया rankings प्राप्त कर सकते है। यदि आपकी कोई भी पोस्ट या content किसी दूसरी sites पर Reputed site से linking हो जाती है, तो naturally ही वह पोस्ट search engine में higher rank पर अपने आप आ जाएगी। आपको हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए की Backlinks सिर्फ homepage के ही ना बना कर individual post/pages के भी बनाने चाहिए।
Site की faster Indexing में सहायक
- Backlinks की मदद से हमारी sites के की posts search engine में जल्दी Index हो जाती है, search engine bots Backlinks की मदद से site के links discover करने और उन्हें effectively crawl करने में मदद करते हैं। और जब बात एक नयी साइट या ब्लॉग की आती है तो हमें Backlinks बनाना बहुत जरूरी हो जाता है। क्योंकि ये sites की faster discovery और indexing में help करते हैं।
Referral Traffic प्राप्त करने में मददगार
- Backlinks का एक फायदा यह भी है की इसकी सहायता से referral traffic भी प्राप्त होता है। Referral Traffic वो होता है जो search engines से ना आ कर के किसी दूसरे blogs या sites से हमारे ब्लॉग पर आते है।
आम तौर पर referral traffic किसी खास posts या article पर targeted होते है और इनकी bounce rate भी काफी कम होती है।
bounce rate का मतलब यह होता है की जब कोई visitor किसी अन्य sites से हमारे Backlink पर क्लिक करके आता है और बिना पढे ही चला जाता है, उसे Bounce Rate कहते है।
Backlinking कैसे करे?
तो दोस्तों अब आपको दिमाग से Backlinks से संबन्धित सभी doubts clear हो गए होंगे, क्योंकि यह हमारे blog के SEO को सीधा प्रभावित करता है। तो अब हमें Backlinks बनाने के लिए कुछ simple techniques का पता होना बहुत जरूरी है, तो आइये इन पर नजर डालते है।
Backlinks बनाते समय हमें यह बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि, SEO में Backlinks की ज्यादा संख्या कोई matter नहीं करती है, बल्कि Backlinks की quality matter करती है।
यदि आप अपनी site के लिए किसी Paid service के जरिये Backlinks बढ़ाना चाहते है, तो इसे आपको Google Penguin’s algorithm के द्वारा penalized किये जाने की सम्भावना अधिक रहती है
Quality Backlinks बनाने के लिए आप इन तरीकों का use करे।
- शानदार और Quality articles लिखें।
- Commenting शुरू करें।
- अपनी Site को विभिन्न Web directories में submit करें।
शानदार और Quality articles लिखें
- Backlinks प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमारा content या article quality वाला होना चाहिए। Tutorials और Top 10 articles के आधार पर आसानी से बढ़िया sites से Backlinks प्राप्त किए जा सकते है।
Commenting शुरू करें
अपनी sites से related content search करके search engline में आने वाले top 10 blogs या websites पर अपने Comments देने की कोशिश करे। इसके साथ ही साथ Commenting करते समय words के चयन पर ज्यादा ज़ोर दें, आपके Comment की language दूसरे ब्लॉग के लिए useful होनी चाहिए तभी दूसरी site आपका backlink accept करेगी।
आप Google द्वारा Search filter कर के Dofollow forums, Dofollow blogs और WordPress blogs का चयन कर लें और फिर top commentator plugins का यूज़ करके commenting करना शुरू करें।
नवीनतम bloggers reports से यह पता चला है कि nofollow links हमारे blog के Seo के लिए ज्यादा matter नहीं करते है। इसके बजाय दूसरे blogs पर commenting करने से link juice बनने में benefit होगा। Commenting से हम one-way solid backlinks बना सकते है, और साथ ही साथ ज्यादा traffic ला सकते है और search engine visibility बढ़ा सकते है।
ज़रूर पढ़े
Commenting आपके blog के लिए क्यों जरूरी है ?
Site को अलग अलग Web directories में submit करें
दोस्तों अगर आप सच में अपने blog के Backlinks बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपके Web Directories में आपकी site या blog की listing करवानी पड़ेगी। वैसे ये तरीका आज के दौर में ज्यादा पोपुलर नहीं है। क्योंकि आज के समय में best web directory find करना आसान नहीं है, और खास कर ऐसे Web directories से बच कर रहना चाहिए जो आपकी site पर पहले खुद का Backlinks बनाने को कहती हो।
Note: देखा जाए तो यह तरीके से ज्यादा ट्रेफिक नहीं आ पाता है, और समय भी बहुत लगता है अगग-अलग directory में site को submit करने में। पर कुछ नहीं आने से तो कुछ आना ही बढ़िया है ना। तो जब भी आपको समय मिले अपनी site को web directories में submit करते रहें।
यदि आप किसी automatic direct submission tactics से Backlinks बना रहे है तो यह काम बंद कर दें, क्योंकि Automatic Website Submission करने से हमारी website या blog search engine की नजरों में spam के तौर पर appear होती है और इससे हमारे page की Ranking Down होती है। और लगातार औए करने से हमारी site search engine से भी remove किया जा सकता है।
ज़रूर पढ़े:
हिन्दी Blogs के लिए Backlinks कैसे बनाएँ?
WordPress Blog के लिए Basic SEO Guide
मुझे आशा है कि मेरे इस article की help से आपको backlinks के basics clear हुए होंगे और आप अपने blog के लिए quality backlinks प्राप्त करना शुरू क्यों नहीं करते?
कोई Question ? Request ? Advice ? और कुछ ?
कृपया Comment करें।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।
नवीनतम bloggers reports से यह पता चला है कि nofollow links हमारे blog के Seo के लिए ज्यादा matter नहीं करते है। इसके बजाय दूसरे blogs पर commenting करने से link juice बनने में benefit होगा। Commenting से हम one-way solid backlinks बना सकते है, और साथ ही साथ ज्यादा traffic ला सकते है और search engine visibility बढ़ा सकते है।
ज़रूर पढ़े
Commenting आपके blog के लिए क्यों जरूरी है ?
Site को अलग अलग Web directories में submit करें
दोस्तों अगर आप सच में अपने blog के Backlinks बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपके Web Directories में आपकी site या blog की listing करवानी पड़ेगी। वैसे ये तरीका आज के दौर में ज्यादा पोपुलर नहीं है। क्योंकि आज के समय में best web directory find करना आसान नहीं है, और खास कर ऐसे Web directories से बच कर रहना चाहिए जो आपकी site पर पहले खुद का Backlinks बनाने को कहती हो।
Note: देखा जाए तो यह तरीके से ज्यादा ट्रेफिक नहीं आ पाता है, और समय भी बहुत लगता है अगग-अलग directory में site को submit करने में। पर कुछ नहीं आने से तो कुछ आना ही बढ़िया है ना। तो जब भी आपको समय मिले अपनी site को web directories में submit करते रहें।
यदि आप किसी automatic direct submission tactics से Backlinks बना रहे है तो यह काम बंद कर दें, क्योंकि Automatic Website Submission करने से हमारी website या blog search engine की नजरों में spam के तौर पर appear होती है और इससे हमारे page की Ranking Down होती है। और लगातार औए करने से हमारी site search engine से भी remove किया जा सकता है।
ज़रूर पढ़े:
हिन्दी Blogs के लिए Backlinks कैसे बनाएँ?
WordPress Blog के लिए Basic SEO Guide
मुझे आशा है कि मेरे इस article की help से आपको backlinks के basics clear हुए होंगे और आप अपने blog के लिए quality backlinks प्राप्त करना शुरू क्यों नहीं करते?
कोई Question ? Request ? Advice ? और कुछ ?
कृपया Comment करें।
यदि आपको मेरा यह post अच्छा लगा तो कृपया अवश्य share कीजिये। हमारे साथ Facebook, Google+ और Twitter से जुड़ें। हमें Subscribe करना मत भूलिए।
Comments