अगले सिर्फ 10 minutes में WordPress website या Blog बनायें
दोस्तों आपने बहुत से Famous Personalities को ब्लॉग लिखते देखा होगा, जहां पर वो अपने ideas शेयर करते है, अपने बारे में लिखते है, या किसी खास Topicपर अपने मत रखते है इसी तरह तो आपके मन में भी नहीं आता की आप भी अपने ideas को लोगों के सामने रखे, जहां लोग आपके बारे में पढ़ें, और आपके विचारों को जानें और उन पर प्रतिक्रिया दें।
अगर आपका जवाब Yes है, तो आपको सिर्फ एक website बनानी होगी। जहां पर आप अपने विचार व्यक्त कर सकते है और लोगों की प्रतिक्रिया जान सकते है। वैसे ये सारे काम Facebook, Twitter और अन्य सोशल sites पर हो सकते है, परंतु क्यों ना अपनी खुद की ही website या blog हों, जहां पर हम अपने विचारों को बिना किसी लिमिट के शेयर करे।
इसके लिए आपको एक website बनानी होगी, आज मैं आपके सिर्फ 10 मिनट में अपनी खुद की WordPress website या blog बनाना सिखाऊँगा।
Website बनाने के लिए हमें Hosting की जरूरत पड़ती है, और सबसे Reliable Hosting Providers में Godaddy और Bluehost का नाम आता है। मैंने अपनी पिछली पोस्ट में आपको Godaddy पर Wordpress Website बनाया सिखाया था, और आज Bluehost पर wordpress install
करने के बारे में पूरी जानकारी step by step दूंगा।
Bluehost WordPress के लिए top recommended hosting में से एक है और यह WordPress के लिए काफी special hosting offers भी देती रहती है।
Bluehost की Shared WordPress hosting में bloggers के लिए unlimited hosting, unlimited domain, cPanel, one click WordPress installation, custom script installation, free AdWords coupon के साथ साथ 1 वर्ष के लिए free domain भी देती है।
Godaddy की तुलना में Bluehost हमें कई तरह के special discount offer देती रहती है, जो हमरी Money Saving करता है।
आज की मैं यह पोस्ट उन bloggers के लिए लिख रहा हूँ, जिनके पास खुद का domain name परंतु या तो उनके पास hosting नहीं है या वे नए है।
अगले सिर्फ 10 minutes में WordPress website या Blog बनायें
इसके लिए आपको सबसे पहले Bluehost में signup करना होगा।
यदि आपने पहले कभी cPanel पर काम किया है तो आपको Bluehost के Cpanel पर काम करने मे कोई दिक्कत नही होगी। लेकिन अगर आप इस मामले मे नए है तो आप इन step by step tutorial को follow करे।
आपने जहां से भी अपना domain name खरीदा है उसके Admin Pannel को login करना होगा और वहाँ पर Bluehost के Namesarver को point करना होगा।
यह Bluehost के Nameservers है।
ns1.Bluehost.com
ns2.Bluehost.com
एक बार Nameservers को update करने के बाद ये nameservers अगले 10 से 20 मिनट में सेट हो जाएंगे। अब हमें Bluehost hosting पर वापिस जाकर WordPress installation शुरू करना होगा।
Bluehost के Cpanel को login करते ही हमें WordPress install करने की process शुरू करेंगे। अब हम Mojo one click WordPress installer की मदद से Wordpress Install करेंगे। जो एक एक free tool है।
Bluehost Cpanel के dashboard में Website tab में Install WordPress बटन पर click करेंगे। (जैसे की स्क्रीनशॉट मे बताया गया है)
अब अगले पेज पर हमें Install बटन दिखाई देगा जहां पर click करना होगा, और फिर वो पेज हमें final WordPress installation के page पर ले जायेगा।
अब आपको अपना वह domain name select करना पड़ेगा जिस पर आप अपना WordPress blog बनाना चाहते है। आप चाहे तो अपनी wordpress site को www के साथ या फिर बिना www के भी रख सकते हैं। मैं आपको www use न करने की सलाह दूंगा।
Advanced options:
एक बार ऊपर बताए गए सभी steps को follow करने के बाद हमें अब WordPress admin के लिए login और password set करना होगा, फिर अपने ब्लॉग का नाम जैसे दूसरे सभी options आप WordPress dashboard के under Settings > General में edit में जा कर कभी भी changes कर सकते है।
अब Install now बटन पर click करे और कुछ देर के लिए रुक जाएँ। थोड़ी देर के बाद Auto Process अपने आप complete हो जाएगी और फिर आपको एक top bar दिखाई देगा। जो नीचे दिये गए Schreenshot से मिलता जुलता होगा।
अब View credentials पर click करके हमारे द्वारा दी गयी WordPress login details देखी जा सकती है।
अब आप अपने Wordpress Blog की Process को complete होते हुए देखेंगे, और एक बार Process complete होते ही आपको अपने WordPress dashboard में जाने को कहा जाएगा।फिर हमे अपने Browser में http://domain.com/wp-admin type करना होगा, (इसमें domain की जगह (replअपना खुद का domain name डालना होगा।
अब पिछले steps में हमारे द्वारा Wordpress के जो username और password डाले गए है, उनका use करना होगा।
एक बार login करते ही हमें हमारा WordPress dashboard कुछ इस तरह दिखाई देगा।
अब पिछले steps में हमारे द्वारा Wordpress के जो username और password डाले गए है, उनका use करना होगा।
एक बार login करते ही हमें हमारा WordPress dashboard कुछ इस तरह दिखाई देगा।
अब आपको WordPress द्वारा दिये गए bydefault posts , pages और comments को delete करना होगा, फिर आप अपने blog को use कर सकते है।
तो आप ही Bluehost पर SignUp कीजिये।
तो आप ही Bluehost पर SignUp कीजिये।
Comments
SEO company in coimbatore
search engine optimization company coimbatore
web designer in coimbatore